साइबर ठगों ने दो खातों से धोखाधड़ी कर निकाले 124499 रुपये
Mainpuri News - मैनपुरी। सरकार विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए कई प्रयास कर रही है।

सरकार विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए कई प्रयास कर रही है। लेकिन फिर भी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव धोखाधड़ी करने वालों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही दो मामलों में एक महिला और एक पुरुष के खाते से 124499 रुपये निकाल लिए गए। साइबर क्राइम थाने ने दोनों ही खातों से निकाली गई संपूर्ण धनराशि वापस कराई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरीबा निवासी पूनम पत्नी रविंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी करके 49 हजार 999 रुपये निकाल लिए गए हैं। शिकायत मिलते ही साइबर सेल एक्टिव हो गई और निकाली गई संपूर्ण धनराशि पीड़िता के खाते में वापस करा दी। धनराशि वापस हुई तो पीड़िता के चेहरे पर खुशी लौट आई। कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम अलुआपुर निवासी शनुपम शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा के खाते से अज्ञात ने 74500 रुपये निकाल लिए। इन्होंने तत्काल शिकायत की तो साइबर क्राइम थाने की टीम ने इनकी निकाली गई संपूर्ण धनराशि भी इनके खाते में वापस करा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।