मानदेय न सफाई का सामान कैसे हो रखरखाव
Kausambi News - कौशाम्बी की ग्राम पंचायत गुरौली में सामुदायिक शौचालय के रखरखाव का सामान नहीं मिल रहा है। केयर टेकर सविता देवी को समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है, जिससे उसे सफाई में कठिनाई हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों...

विकास खंड कौशाम्बी की ग्राम पंचायत गुरौली में सामुदायिक शौचालय के रखरखाव का सामान नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं केयर टेकर को समय से मानदेय तक नहीं मिल रहा है। इससे उसे सामुदायिक शौचालय की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ-साथ पारिवारिक खर्च वहन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक शौचालय गुरौली में बतौर केयर टेकर सविता देवी की तैनाती है। उसका कहना है कि जब से शौचालय में नियुक्त हुई है तब से उसे समय पर न मानदेय दिया गया है और न शौचालय की साफ-सफाई व रखरखाव के लिए कोई भी समान दिया गया है। वह अपने पैसे से शौचालय का रख-रखाव करने का सामान लाती है। यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह का कहना है कि दिए जा रहे छह हजार के मानदेय में रखरखाव का भी पैसा है। इसे लेकर केयर टेकर हैरान परेशान है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप कर उचित पहल की मांग की है।
मामले की जांच कराकर केयर टेकर को आवश्यक साफ-सफाई का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। अगर समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है तो उसे भी देखवाया जाएगा। समय पर मानदेय मिले, इस बाबत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जितेंद्र शुक्ल, एडीओ पंचायत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।