खराब सड़क पर चलना हुआ मुश्किल, नहीं हो रही मरम्मत
Shravasti News - गिरंट बाजार के नानपारा गिरंट मार्ग की सड़क की गिट्टियां दो दशक बाद उखड़ गईं हैं। इससे कई गांवों के लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने कई बार मरम्मत के लिए अनुरोध किया है। पीएमजीएसवाई...

गिरंटबाजार, संवाददाता। दो दशक पहले बनी सड़क की गिट्टियां उखड़ कर गायब हो गईं। इसके कारण आने जाने में लोगों को समस्या हो रही है। इसके बाद भी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। विकास क्षेत्र जमुनहा के नानपारा गिरंट मार्ग से चमारनपुरवा बभनपुरवा बरगदही बादल पुरवा गांव जाने वाली सड़क खराब है। इस सड़क पर आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का प्रतिदिन आना जाना है। इस सड़क के मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार लिखा पढ़ी की है। इसके साथ ही छेदीपुरवा से पिपरहवा रिसिया सड़क की भी स्थिति खराब है। इसके कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। इस सड़क की खबर को हिन्दुस्तान ने अपने अखबार में प्रमुखता से उठाया था। इस पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ग्राम योजना के अवर अभियंता रंजीत कुमार यादव ने चमारनपुरवा बभनपुरवा, बरगदही, बादल पुरवा से कतकही चौराहा तथा छेदी पुरवा से पिपरहवा, टड़वा गांव रिसिया मिर्जापुर मार्ग का मंगलवार को निरीक्षण किया। अवर अभियंता ने बताया कि यह सड़क पीएमजीएसवाई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने योग्य है। इस सड़क की लिखा-पढ़ी करके शासन को भेजेंगे। जैसे ही शासन स्तर से मंजूरी मिलती है तो दोनों सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।