संदिग्ध अवस्था में दूसरी मंजिल से गिरी युवती, हालत नाजुक
Prayagraj News - प्रयागराज के शाहगंज थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय शिवानी गुप्ता संदिग्ध अवस्था में दूसरी मंजिल से गिर गई। गंभीर हालत में उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि वह अभी बयान देने की...

प्रयागराज। शाहगंज थाना क्षेत्र के राजा रीवां का हाता में सोमवार की देर शाम एक युवती संदिग्ध अवस्था में दूसरी मंजिल से गिर गई। गंभीरवास्था में उसे एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि युवती अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस के अनुसार शरद गुप्ता के मकान में निर्माणाधीन दूसरी मंजिल पर छत की शंटरिंग का काम चल रहा है। शरद गुप्ता की बेटी 26 वर्षीय शिवानी गुप्ता सोमवार की शाम पुत्री शरद गुप्ता सोमवार शाम अचानक दूसरे मंजिल से नीचे गिर गई। आनन-फानन में परिजन समीप अस्पताल ले गए, जहां हालत नाजुक देखकर डाक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि मकान निर्माण को लेकर शटरिंग के लिए लगाए गए पटरे पर वह खड़ी थी। अचानक गिर गई। अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं है। उसका बयान लेने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वह कैसे गिरी। परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।