दिल्ली में महिलाओं को पूरे 2500 रुपए नहीं देगी BJP, AAP का दावा; कहा- एक शर्त और
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, जितनी महिलाओं को 2500 रुपए देने की बात की जा रही है, उन्हें भी पूरे 2500 नहीं मिलेंगे। कह रहे हैं कि कुछ रकम देंगे और बाकी का अपने पास ही जमा कर लेंगे।

आम आदमी पार्टी भाजपा की महिला समृद्धि योजना को लेकर लगातार हमलावर है। इसके तहत भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया था। अब आम आदमी पार्टी का दावा है कि महिलाएं को इस योजना के तहत पूरे 2500 रुपए नहीं मिलेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, जितनी महिलाओं को 2500 रुपए देने की बात की जा रही है, उन्हें भी पूरे 2500 नहीं मिलेंगे। कह रहे हैं कि कुछ रकम देंगे और बाकी का अपने पास ही जमा कर लेंगे।
उन्होंने कहा, इसके साथ ही कहा जा रहा है कि केवल उन महिलाओं को 2500 रुपए की योजना में शामिल किया जाएगा, जिनके बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ होगा। उन्होंने कहा, BJP की सरकार झूठ और धोखे तथा जूते, चप्पल, शराब, साड़ी और कंबल बांटकर बनाई गई है जो अपनी विश्वसनीयता खोती जा रही है।
उन्होंने आगे कहा, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने से पहले प्रधानमंत्री ने हर महिला को 8 मार्च से ₹2500 देने की गारंटी दी थी। इसके बाद JP नड्डा, अमित शाह समेत सभी बीजेपी नेताओं ने यह गारंटी दी थी। अब खबरें सामने आ रही हैं कि मोदी की यह गारंटी भी जुमला साबित हो रही है। बताया जा रहा है कि केवल 21 साल से ऊपर और परिवार में सिर्फ़ एक महिला को यह पैसे दिए जाएँगे। इसमें भी केवल BPL या राशन कार्ड धारक महिला को शामिल किया जाएगा।