Controversy Over SP Hoarding Dr Nirmal Slams Akhilesh for Disrespecting Ambedkar खुद को डा. आंबेडकर के समकक्ष खड़ा करना चाह रहे अखिलेश: निर्मल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsControversy Over SP Hoarding Dr Nirmal Slams Akhilesh for Disrespecting Ambedkar

खुद को डा. आंबेडकर के समकक्ष खड़ा करना चाह रहे अखिलेश: निर्मल

Lucknow News - -सपा के होर्डिंग पर भाजपा एमएलसी ने जताया कड़ा एतराज, कहा माफी मांगे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
खुद को डा. आंबेडकर के समकक्ष खड़ा करना चाह रहे अखिलेश: निर्मल

लखनऊ, विशेष संवाददाता।

विधान परिषद सदस्य डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने सपा के होर्डिंग में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने इसे घोर आपत्तिजनक और बाबा साहब का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि हम अंबेडकरवादी बाबा साहब का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। निर्मल ने कहा कि अखिलेश यादव का कृत्य खुद दलित विरोधी है। उन्होंने अपने शासनकाल में दलित कार्मिकों के प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगाई जिससे लाखों दलित अधिकारियों और कर्मचारियों को डिमोशन का दंश झेलना पड़ा।

उन्होंने कहा कि दलित समाज अभी तक इसे भूला नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव बाबा साहब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगाकर शायद दलित समाज को यह बताना चाहते हैं कि वे बाबा साहब के बराबर हैं। उनके इस कृत्य से दलित समाज न सिर्फ आहत है बल्कि इसे अखिलेश द्वारा जानबूझकर बाबा साहब का अपमान किए जाने का कुत्सित प्रयास मान रहा है। डा.निर्मल ने बताया कि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में डा. भीमराव आंबेडकर के नाम से बने संस्थानों से डा. आंबेडकर का नाम हटा दिया था। डा. निर्मल ने मांग की कि अखिलेश यादव को दलित समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।