सहरसा: निरीक्षी न्यायमूर्ति 4 मई को आएंगे सहरसा
सहरसा में न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार 4 मई को पटना हाई कोर्ट से आएंगे। वे 5 मई को न्यायालय का निरीक्षण करेंगे और ई सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। पहले उनका कार्यक्रम 26 अप्रैल था, लेकिन इसे बदल दिया...

सहरसा। सहरसा न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति का आगमन 4 मई को होगा । निरीक्षी न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार पटना हाई कोर्ट 4 मई की शाम सहरसा पहुंचेंगे तथा 5 मई को न्यायालय का निरीक्षण करेंगे । इससे पूर्व न्यायमूर्ति का कार्यक्रम 26 अप्रैल को निर्धारित था जिसमे हुए परिवर्तन की सूचना निबंधक (निगरानी ) पटना हाई कोर्ट ने पत्र के द्वारा प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश को भेजी गई है । न्यायमूर्ति 5 मई को टेन कोर्ट बिल्डिंग में बने ई सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। न्यायमूर्ति के आने से पूर्व पटना हाई कोर्ट से चार सदस्यीय निरीक्षण टीम न्यायालय में लंबित वादों की वस्तु स्थिति की जांच करेंगे । इस टीम में हाई कोर्ट के एसओ पंकज कुमार ए एस ओ मनोहर कुमार एएस ओ पंकज कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अभिनव कुमार है। न्यायमूर्ति के सहरसा आगमन के लिए सभी तरह की व्यवस्था के लिए डेप्युटी रजिस्टार पटना हाई कोर्ट ने जिला जज ,डीएम एसपी को सूचना दी है ।यह जानकारी न्यायालय प्रशासन के द्वारा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।