पावर कार्पोरेशन प्रबंधन बना रहा औद्योगिक अशांति का वातावरण
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विद्युत कर्मचारियों ने पावर कार्पोरेशन के निजीकरण के
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विद्युत कर्मचारियों ने पावर कार्पोरेशन के निजीकरण के विरोध में अधीक्षण अभियंता दफ्तर पर धरना दिया। धरने के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि मई माह में निजीकरण को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति और टकराव का वातावरण बनाने का आरोप लगाया।
संघर्ष समिति के पदाधिकारी इं राजेश कुमार ने कहा कि निजीकरण के विरोध में शांतिपूर्वक ध्यान आकर्षण सभा और प्रदर्शन करते हुए 152 दिन हो गए हैं। पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने संघर्ष समिति से इस मामले में एक बार वार्ता तक करना जरूरी नहीं समझा। प्रबंधन उल्टे बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और अभियंताओं का उत्पीड़न करने पर उतारू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।