व्योम त्यागी ने केवी रीजनल गेम्स में लगातार तीसरी बार जीता गोल्ड
गाजियाबाद के 15 वर्षीय खिलाड़ी व्योम त्यागी ने रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लगातार तीन बार गोल्ड जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने अंडर-17 वर्ग में 48 से 51 किलोभार श्रेणी में यह सफलता...

गाजियाबाद। जिले के 15 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी व्योम त्यागी ने रीजनल प्रतियोगिता ताइक्वांडों में लगातार तीन बार गोल्ड जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह गोल्ड अंडर-17 वर्ग में 48 से 51 किलोभार श्रेणी में मिला है। इससे पहले भी व्योम दो बार गोल्ड जीत चुके हैं। प्रतियोगिता का आयोजन आगरा में 25 से 28 अप्रैल तक हुआ, जिसमें व्योम में शानदार प्रदर्शन कर सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा कर लिया। रीजनल गेम्स में गोल्ड जीतने पर अब व्योम का चयन केंद्रीय विद्यालय नेशनल गेम्स के लिए हुआ है। इनके अलावा केंद्रीय विद्यालय के छात्र शौर्य चौधरी ने भी अंडर-14 श्रेणी में 27 से 29 किलो भार वर्ग में गोल्ड हासिल कर नेशनल का टिकट पक्का किया है। व्योम त्यागी कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के दसवीं के छात्र हैं। जो पांच वर्ष की उम्र से ही कोच संदीप चौहान की देखरेख में ताइक्वांडों का प्रशिक्षण ले रहे हैं। वह 15 वर्ष की उम्र में ही देशभर में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में 52 से अधिक गोल्ड हासिल कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य आरके शर्मा और कोच पार्थ सिंह ने शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।