कर्नलगंज में सैडलरी कारोबारी के फ्लैट में दस लाख की चोरी
Kanpur News - कर्नलगंज में सैडलरी कारोबारी के फ्लैट में दस लाख की चोरी कर्नलगंज में सैडलरी कारोबारी के फ्लैट में दस लाख की चोरी

कानपुर। कर्नलगंज में चोरों ने दिनदहाड़े सैडलरी कारोबारी के फ्लैट में धावा बोल दिया। फिर नगदी व जेवर समेत दस लाख का माल चोरी कर ले गए। वारदात के वक्त वे परिवार समेत बाजार खरीदारी करने गए थे। फ्लैट का दरवाजा खुला देखकर गृहस्वामी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध की तलाश में लग गई है। व्यापार मंडल साइकिल मार्केट स्थित एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में रहने वाले मुन्ने नवाब सैडलरी कारोबारी हैं। उनका कारखाना कर्नलगंज व तलाक महल में है। मुन्ने नवाब ने बताया, वह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में क्षेत्रीय कार्यसमिती सदस्य हैं। परिवार में पत्नी गुलनाजजहां, तीन बेटियां और दो बेटे जीशान व अमान हैं। 24 अप्रैल की दोपहर वह बेटों के साथ कारखाने में थे। जबकि, पत्नी बेटियों के साथ बाजार खरीदारी करने गईं थीं। इस बीच चोरों ने फ्लैट में धावा बोल अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब दो लाख रुपये व आठ लाख के जेवर ले गए। खरीदारी कर घर पहुंची पत्नी ने जब कमरे का बिखरा सामान देखा तो उनके होश उड़ गए।
कारोबारी के मुताबिक, घटना के बाद से सदमे में पत्नी गुलनाज की तबीयत भी बिगड़ गई है। कर्नलगंज थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया, तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।