up police in action encounter in mainpuri bulandshahr kanpur and kushinagar 1 killed 3 injured एक्‍शन में यूपी पुलिस: मैनपुरी, बुलंदशहर, कानपुर और कुशीनगर में एनकाउंटर; 1 ढेर, 3 घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup police in action encounter in mainpuri bulandshahr kanpur and kushinagar 1 killed 3 injured

एक्‍शन में यूपी पुलिस: मैनपुरी, बुलंदशहर, कानपुर और कुशीनगर में एनकाउंटर; 1 ढेर, 3 घायल

यूपी पुलिस एक्‍शन में है। मैनपुरी से कुशीनगर तक पुलिस की अपराधियों से ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। मैनपुरी में जहां एक लाख का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया तो वहीं बुलंदशहर, कानपुर और कुशीनगर में एक-एक बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
एक्‍शन में यूपी पुलिस: मैनपुरी, बुलंदशहर, कानपुर और कुशीनगर में एनकाउंटर; 1 ढेर, 3 घायल

Encounter in UP: अपराध और अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस लगातार एक्‍शन में है। ताबड़तोड़ एनकाउंटरों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पुलिस और बदमाशोंं के बीच मुठभेड़ की कई खबरें आईं। मैनपुरी में जहां मैनपुरी पुलिस और एसटीएफ की आगरा यूनिट ने कुख्‍यात बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को मार गिराया वहीं बुलंदशहर, कानपुर और कुशीनगर में हुए एनकाउंटरों में एक-एक अपराधी को पैर में गोली लगी है। मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र में मारे गए बदमाश जीतू पर हाथरस पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। उस पर हत्‍या सहित विभिन्‍न गंभीर अपराधों में हाथरस के जंक्‍शन थाने में 13 मुकदमे दर्ज थे। हत्‍या के मामले में वह लगातार फरार चल रहा था।

वहीं बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के नगलिया बंबे के पास कार में जा रहे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बस स्टैंड से लोगों को लिफ्ट देकर चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में सजेती-बरीपाल रोड पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक भोर पहर गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार आया। रोकने पर फायर करने लगा। उसके पीछे से एक कार सवार दो लोग आए और वे भी फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार के पैर में गोली लगी है। जबकि कार सवार एक भाग निकला और एक पकड़ा गया। बाइक सवार की पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहमपुर गांव निवासी दीपक के रूप में हुई है। जबकि कार सवार की पहचान फतेहपुर जनपद के बिंदकी निवासी गोली गुप्ता के रूप में हुई है। भागे युवक की पहचान मोहित के रूप में हुई है। एसीपी रंजीत कुमार के मुताबिक सभी ट्रकों के बैटरे चोरी करने, डीजल चोरी करने, लूटपाट करने के कई मुकदमों में आरोपित हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया कुख्‍यात जीतू, एक लाख रुपए का था इनाम

इसी क्रम में कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में भी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। यहां भी एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के कब्जे से असलहे, बिना नंबर की बाइक और मोबाइल बरामद किए गए हैं। तीनों इलाके में दबंगई दिखाकर रंगदारी वसूलते थे। तीनों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को भोर में कप्तानगंज क्षेत्र में कुछ बदमाशों के पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। कप्तानगंज, कोतवाली हाटा और अहिलौरी बाजार थानों की संयुक्त पुलिस टीम कप्तानगंज क्षेत्र में हसनगंज से कोटवा सड़क के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्‍होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आत्‍मरक्षा में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसकी पहचान सूजा पठान उर्फ छोटू पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी- वार्ड नं 11 कुर्मी टोला मंगल बाजार कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज के रुप में हुई है।

ये भी पढ़ें:बुलंदशहर में गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर के बदमाशों से पुलिस एनकाउंटर, 1 को गोली लगी

उसके दो अन्य साथियों की पहचान सचिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी मंगल बाजार वार्ड नं 11 कस्बा कप्तानगंज और अतुल चौधरी पुत्र सीताराम चौधरी निवासी वार्ड नं 11 मंगल बाजार कुर्मी टोला कस्बा कप्तानगंज के रूप में हुई। तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल, तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा और चार खोखा कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

सीओ ने बताया कि तीनों एक संगठित गिरोह के सदस्‍य हैं। पूरा गिरोह साथ मिलकर आम जनमानस को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलता था। बदमाश सूजा पठान उर्फ छोटू और अतुल चौधरी का विस्तृत अपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ कुशीनगर के थाना कप्तानगंज में बलवा, मारपीट, धमकी और अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। सूजा पठान पर सात और अतुल पर कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं।