बुलंदशहर में गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर के बदमाशों से पुलिस का एनकाउंटर, 1 को गोली लगी; 2 गिरफ्तार
बुलंदशहर पुलिस और स्वाट टीम गोधा बम्बा के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार तेजी से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार सवार कार लेकर तेजी से भगाने लगे। कुछ दूरी पर नगलिया बम्बे के पास पुलिस टीम से घिरता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस की गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के कार सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश बस स्टैंड से लोगों को लिफ्ट देकर चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।
सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि सोमवार की रात छतारी थाना पुलिस और स्वाट टीम गोधा बम्बा के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार तेजी से आती हुई दिखायी दी। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख कार सवार कार को तेजी से भगाने लगे। कुछ दूरी पर नगलिया बम्बे के पास पुलिस टीम से घिरता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम जावेद पुत्र मुस्तफा निवासी मोहल्ला शिवनगरी गली नंबर 02 थाना कोतवाली दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर बताया। वहीं, गिरफ्तार अन्य दोनों बदमाशों ने अपना नाम जावेद पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला इस्लामिया मदरसे के पास नई आबादी थाना कोतवाली दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर और शहजाद पुत्र रहीशउद्दीन निवासी मयूर विहार कालोनी डासना देहात थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों से एक अवैध पिस्टल 32 बोर मय दो खोखा व एक जिन्दा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा और एक खोखा कारतूस, एक मारुति फ्रोन्क्स सफेद रंग (बिना नम्बर), 25 ग्राम पीली धातु(टुकड़ा) और 6850 रूपये नकदी बरामद की गई है।
सीओ ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके द्वारा बस अड्डे और टैक्सी अड्डे आदि के पास से यात्रियों को बहला फुसलाकर लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठाकर उनके साथ सूनसान जगह पर लूटपाट और चोरी की घटना किया करते हैं। इसी प्रकार की एक घटना 22 अप्रैल को थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को बहला फुसलाकर लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर उसके साथ चोरी की घटना की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना छतारी में मुकदमा दर्ज है।
बदमाशों पर तीन जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज हैं मुकदमे
बदमाश जावेद पुत्र मुस्तफा पर तीन जिलों में करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना बीटा-2 में आठ, थाना दादरी में सात, थाना एक्सप्रेसवे में दो, थाना सेक्टर-39 में छह, जिला हापुड़ के थाना पिलखुआ में एक और बुलंदशहर के थाना छतारी में एक मुकदमा दर्ज है। इसी प्रकार बदमाश जावेद पुत्र अनवर पर तीन जनपदों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।
जिनमें से जिला गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी में आठ, थाना बिसरख में दो थाना सूरजपुर में दो, जिला गाजियाबाद के थाना बिजयनगर में तीन और जिला बुलंदशहर के थाना छतारी में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं बदमाश शहजाद पर तीन जिलों में सात मुदकमे दर्ज हैं। जिसमें जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस 3 में पांच, जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी में एक और जिला बुलंदशहर के थाना अरनिया में एक मुकदमा दर्ज है।