कोट भ्रामरी मंदिर में शादी करने पर नहीं देना होगा 11 हजार
कोट भ्रामरी मंदिर में शादियों का मौसम शुरू हो गया है। हर्ष गोस्वामी ने अपनी बहन की शादी के लिए मंदिर पुजारी से बात की, जिसने 11,000 रुपए भेंट देने की मांग की। बाद में, अन्य परिवारों ने पुजारी से...

कोट भ्रामरी मंदिर में शादियों के सीजन में अब बहुतायत में शादियां होने लगी हैं। एक दिन पूर्व कोट मंदिर में भाकुनी खोला निवासी हर्ष गोस्वामी अपनी बहन की शादी के लिए बात करने पहुंचे। मंदिर पुजारी ने चली आ रही परंपरा का हवाला देते हुए हर्ष गोस्वामी से 11 हजार रुपए मंदिर भेंट देने की बात कही। पुजारी और हर्ष गोस्वामी के बीच मंदिर भेंट को लेकर बात हुई। मंगलवार को हर्ष गोस्वामी फिर से मंदिर पहुंचे और टीट बाजार निवासी हेम वर्मा, राहुल बिष्ट, प्रकाश चंद्र ने मंदिर पुजारी से वार्ता कर मंदिर भेंट को स्वैच्छिक और आस्था के आधार पर तय करने की बात की। इस पर पुजारी ने आश्वाशन दिया कि शादी करने आए परिवार सादगी से मंदिर में शादी करें और स्वेच्छा दे भेंट दें। पुजारी और मंदिर परिसर को इसमें कोई आपत्ति नहीं है।
30 बीजीएच 02 पी: गरुड़ के डंगोली स्थित कोट भ्रामरी मंदिर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।