पटना के 90 शारीरिक शिक्षक खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देंगे सहयोग
पटना जिले के 90 शारीरिक शिक्षक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में मदद करेंगे। इन शिक्षकों को 2 से 16 मई तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अनिवार्य है और इसमें शिक्षकों को...

पटना जिले के विभिन्न स्कूलों के कुल 90 शारीरिक शिक्षक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में सहयोग देंगे। इन शिक्षकों को 2 से 16 मई तक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में सहयोग देने के लिए चुना गया है। यहां प्रतिनियुक्त होने वाले इन शिक्षकों को आयोजन से संबंधित कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्रशिक्षण बुधवार को पटना समाहरणालय कक्षा में 11 बजे से आयोजित होगा। इसी प्रशिक्षण में सभी शारीरिक शिक्षकों को उनका कार्यस्थल निर्देशित किया जाएगा। प्रशिक्षण में पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों के शारीरिक शिक्षक शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।