शैक्षिक भ्रमण में एमआईटी छात्रों को मिली अशोका पॉलीमर की जानकारी
मुजफ्फरपुर में एमआईटी के छात्रों ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित एक शैक्षणिक भ्रमण के दौरान अशोका पॉलिमर का दौरा किया। छात्रों ने कंपनी की यूनिट्स और प्लांट प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी प्राप्त...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में मंगलवार को भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से मैकेनिकल, सिविल और लेदर इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए अशोका पॉलिमर पर एक शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने अशोका पॉलिमर की विशेषता के बारे में जाना।
छात्रों ने कंपनी की सभी यूनिट्स का दौरा किया और प्लांट प्रोसेसिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कंपनी के गोदामों का भी निरीक्षण किया। पॉलिमर बनाने के लिए इस्तेमाल होनेवाला मुख्य कच्चा माल 'रेजिन' है। लगभग 120 छात्रों ने इस भ्रमण में भाग लिया और पॉलिमर प्लांट की निर्माण प्रक्रियाओं को नजदीक से समझा।
इस भ्रमण में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. राजीव कुमार, मैकेनिकल विभाग से डॉ. जिगेश यादव, प्रो. पप्पू कुमार, लेदर विभाग से डॉ. मिथिलेश कुमार राय फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर के रूप में उपस्थित थे। भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी राकेश रंजन भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।