Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDeputy Mayor Urges Quick Compensation for Land Acquisition to Complete Chhandwara Bridge Approach Path
रैयतों के मुआवजा राशि के जल्द भुगतान की मांग
मुजफ्फरपुर की डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा ने चंदवारा पुल के एप्रोच पथ के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से जुड़े रैयतों को मुआवजे की राशि जल्द दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुआवजा नहीं मिलने से काम...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 09:46 PM

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता चंदवारा पुल के एप्रोच पथ के निर्माण को लेकर डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा ने भूमि अधिग्रहण से जुड़े रैयतों को मुआवजे की राशि का भुगतान जल्द करवाने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि मुआवजा नहीं मिलने से एप्रोच पथ का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर उनके साथ ही सांसद सह केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद ने संयुक्त प्रयास करके प्रमुख रैयतों से बात कह सहमति बनाई है। संबंधित रैयतों ने मुआवजे की राशि मिलने के बाद जमीन देने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।