Grand Welcome Ceremony at Radha Govind University in Ramgarh Jharkhand राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अभिनंदन समारोह, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGrand Welcome Ceremony at Radha Govind University in Ramgarh Jharkhand

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अभिनंदन समारोह

रामगढ़ के राधा गोविंद विश्वविद्यालय में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने झारखंड की संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं। समाजसेवी संजीव बेदिया ने शिक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 29 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अभिनंदन समारोह

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ झारखंड के सेमिनार हॉल में मंगलवार को स्वागत अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेट्स और विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा झारखंड की संस्कृति पर आधारित गीत, नृत्य एवं पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सभी अतिथि पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेवी संजीव बेदिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह, विश्वविद्यालय के सचिव प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार,गौरव कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार, शंकर कुमार, बिट्टू कुमार और पीयूष उपस्थित रहे। स्वागत भाषण परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार ने दिया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। समाजसेवी संजीव बेदिया ने कहा कि शिक्षा संस्कार का मंदिर है। यह एक ऐसी जगह है जहां हम सभी को न केवल ज्ञान और कौशल प्राप्त होता है बल्कि अच्छे नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी सिखाया जाता है। यह व्यक्ति के जीवन को विकसित करने और उसे एक बेहतर व्यक्ति बनाने की एक शक्तिशाली प्रक्रिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने जीवन में सफलता पाने के लिए समय प्रबंधन जरूरी है। संजीव बेदिया ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के डॉ रंजना पांडेय और डॉ अमरेश कुमार पांडेय ने किया। मौके पर विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।