Bus Collision Injures Three in Lucknow Incident Report Filed बस की टक्कर से अनियंत्रित कार डिवाइडर में भिड़ी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBus Collision Injures Three in Lucknow Incident Report Filed

बस की टक्कर से अनियंत्रित कार डिवाइडर में भिड़ी

Lucknow News - लखनऊ में आलमबाग कोतवाली के पास एक बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए। उमेश चौबे, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ थे, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हादसा मंगलवार सुबह हुआ जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
बस की टक्कर से अनियंत्रित कार डिवाइडर में भिड़ी

लखनऊ। आलमबाग कोतवाली के पास बस ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए। यह आरोप लगाते हुए आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरोजनीनगर सैनिक एंक्लेव निवासी उमेश चौबे के मुताबकि मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे वह चारबाग रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे थे। साथ में पत्नी सुमन और बेटी ज्योति थी। आलमबाग पुलिस स्टेशन के पास पहुंचने पर पीछे से आ रही चारबार डिपो की बस ने कार में टक्कर मार दी। जिससे उमेश की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराई। हादसे में उमेश के साथ उनकी पत्नी और बेटी को चोट आईं। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।