अमेठी-आज एके 203 फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे राहुल गांधी
Gauriganj News - अमेठी में राहुल गांधी भारतीय सेना के लिए बनाई जा रही राइफल एके 203 की फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा, वे संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी का उद्घाटन करेंगे और इंदिरा गांधी नर्सिंग...

अमेठी। पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष और अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी भारतीय सेना के लिए बनाई जा रही सबसे अत्याधुनिक राइफल एके 203 की फैक्ट्री का निरीक्षण करने बुधवार को अमेठी आ रहे हैं। राहुल यहां अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी बुधवार की दोपहर सवा 12 बजे गन फैक्ट्री और इंडो रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड कोरवा का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करेंगे। जिससे अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी की व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। राहुल गांधी प्रांगण में स्थित इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज में अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त लैब का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।
कांग्रेस कार्यालय में हुई साफ-सफाई
राहुल गांधी के आगमन को लेकर गौरीगंज स्थित केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को साफ सफाई कराई गई। सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी यहां कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के लिए भी रुक सकते हैं।
अमेठी से कानपुर जाएंगे राहुल गांधी
हालांकि कार्यक्रम में राहुल गांधी का अमेठी से सीधे लखनऊ निकलने तक का ही शेड्यूल है। लेकिन कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी यहां से कानपुर जाएंगे। जहां वे पहलगाम हमले के शिकार हुए शुभम दुबे के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।