Murder of Woman Chanda Devi Allegations of Dowry and Poisoning घर में मिला महिला का शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMurder of Woman Chanda Devi Allegations of Dowry and Poisoning

घर में मिला महिला का शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप

मोतीपुर के ठीकहा असवारी गांव में महिला चंदा देवी (30) का शव बरामद हुआ है। उसके मायके वालों ने ससुराल पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
घर में मिला महिला का शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के ठीकहा असवारी गांव स्थित एक घर से मंगलवार अहले सुबह महिला चंदा देवी (30) का शव बरामद हुआ। उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। उसके मायके वालों ने दहेज की खातिर जहर देकर उसकी हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लाया है। इसकी सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे कथैया थानेदार ने मामले की जांच करते हुए मायके वालों से जानकारी ली। साथ ही एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

चंदा के पिता मोतीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कुशाही निवासी महेश राम ने पुलिस को बताया कि उसने दस साल पहले अपनी बेटी की शादी ठीकहा गांव निवासी उमेश राम के साथ की थी। शादी के समय उपहार स्वरूप काफी सामान दिया था। इसके कुछ वर्ष बाद दामाद व उसके परिजन घर बनाने के लिए मायके से पचास हजार रुपये मंगवाने का दबाव चंदा पर बनने लगे। इनकार करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती थी। चंदा के द्वारा इसकी सूचना मोबाइल पर देने के बाद पंचायती कराई गई, लेकिन उसके ससुराल वालों के रवैया में कोई बदलाव नहीं आया। उसने पुलिस को बताया कि चंदा की सास ने घटने के दिन सुबह मोबाइल पर कॉल कर मौत की सूचना दी। इसके बाद वे परिजनों के साथ ठीकहा गांव पहुंचे। यहां घर में बेटी का शव पड़ा हुआ था। उसने आशंका जताते हुए पुलिस को बताया कि दहेज की खातिर जहर देकर चंदा की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसके ससुराल वाले उनके दो छोटे नाती और एक नातिन को अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। मृतका के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे। बताया कि परिजनों को लिखित शिकयत देने को कहा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।