बेटे ने विधवा मां को मारपीट कर किया घायल
मुंगेर के मिन्नत नगर में 60 वर्षीय विधवा मेहरून निसा को उसके दो बेटों ने बेरहमी से मारा। बेटी सुलतानी और पति मो इरफान जब समझाने गए, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया। घायल मेहरून निसा और सुलतानी का...

मुंगेर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिन्नत नगर मे 60 वर्षीय विधवा मेहरून निसा को उसके ही दो बेटों ने बेरहमी से मारपीट कर सर फोड़ कर घायल कर दिया । जब घायल की बेटी सुलतानी और उसके पति मो इरफान जो बगल के ही मोहल्ले में रहते है को इस बात की सूचना मिली तो वे दोनों अपने भाइयों को समझने उसके घर पहुंचे तो आरोपी अफरोज और आमिर ने उन दोनों के साथ भी मारपीट कीससे सुलतानी बेहोश हो गई।स्थानीय लोग के द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दी गयी। इसके बाद घायल वृद्ध महिला तथा उसकी बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया । घायल सुलतानी ने बताया कि दोनों भाई मां मेहरून निसा को घर से निकालने को लेकर हमेशा प्रेशर बनाता है । और उनकी पत्नियों के द्वारा मारपीट किया जाता है । बीती रात भी इसी बात को लेकर मारपीट किया गया । और आज भी मार पीट कर मा का सर फोड़ दिया । जब वह समझाने गई तो उसके भाइयों ने उसे और उसके पति के साथ मारपीट की।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।