लोकबंधु में आग से डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान
Lucknow News - - इंजीनियरों ने एस्टीमेट बताकर नुकसान का आंकलन किया - अस्पताल में 14 अप्रैल

लोकबंधु अस्पताल में हुए अग्निकांड में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। आग से दीवार और जमीन की टाइल्स टूट गई हैं। दरवाजे, खिड़कियों समेत अन्य निर्माण के लिए इंजीनियरों ने एस्टीमेट बनाकर अस्पताल प्रशासन को दिया है। इसके साथ ही बेड, मॉनीटर, पेटिंग आदि मिलाकर कुल करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का आंकलन किया गया है। लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में 14 अप्रैल की रात दूसरे तल के महिला मेडिसिन वार्ड में आग लगी थी। इससे आईसीयू समेत कई विभाग की ओटी में धुआं पहुंच गया था। ओटी को बंद कर दिया था। गाइनी यूनिट की ओटी इमरजेंसी में शिफ्ट कराकर ऑपरेशन शुरू कराए गए थे। आग से अस्पताल में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान होने का अंदेशा जताया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की निर्माण इकाई ने अस्पताल का निरीक्षण करके नुकसान का आंकलन किया है। करीब 45 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर अस्पताल को भेजा है। इसमें टाइल्स, वॉल पेटिंग, दरवाजे, खिड़की समेत अन्य निर्माण कार्य हैं। इसके अलावा करीब एक करोड़ रुपये के अन्य सामान जलने का अनुमान है। इनमें ऑक्सीजन पाइप लाइन, मॉनीटर, बेड, गद्दे और अन्य सामान शामिल हैं। लोकबंधु के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान होने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।