अमेठी-दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल
Gauriganj News - मुसाफिरखाना के भीखीपुर गांव के पास मंगलवार शाम को दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। राजबाबू, मोहित और देवकी बाइक से घर लौट रहे थे। हादसे के बाद सभी को सीएचसी मुसाफिरखाना लाया गया, जहाँ...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 29 April 2025 09:58 PM

मुसाफिरखाना, संवाददाता। थाना क्षेत्र के भीखीपुर गांव के पास मंगलवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सूरपुर काशीपुर निवासी राजबाबू, मोहित और देवकी बाइक से कस्बा बाजार से घर लौट रहे थे। शाम लगभग पांच बजे उनकी बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई। हादसे में राजबाबू, मोहित और देवकी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर राजबाबू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि मोहित और देवकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।