Power Crisis in Amethi Unannounced Cuts and Transformer Failures Amidst Rising Heat अमेठी-अघोषित बिजली कटौती व उमस से जनजीवन बेहाल, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPower Crisis in Amethi Unannounced Cuts and Transformer Failures Amidst Rising Heat

अमेठी-अघोषित बिजली कटौती व उमस से जनजीवन बेहाल

Gauriganj News - अमेठी में अघोषित बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर की गड़बड़ी के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। गांवों में लोग अंधेरे में हैं, जबकि शहर में भी बिजली सप्लाई बाधित है। पीठीपुर उपकेंद्र की स्थिति गंभीर है, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 29 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-अघोषित बिजली कटौती व उमस से जनजीवन बेहाल

अमेठी। अघोषित बिजली कटौती तथा लाइन व ट्रांसफार्मर की गड़बड़ी के चलते गर्मी व उमस के मौसम में उपभोक्ता बेहाल हैं। कहीं भी तय रोस्टर के अनुसार सप्लाई नहीं मिल पा रही है। यह हाल तब है जबकि पिछले तीन वर्षों से जिले में केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर विद्युत पोल, तार व ट्रांसफार्मर आदि बदलने का काम चल रहा है। वहीं जिम्मेदार सब कुछ दुरुस्त होने का दावा करते हैं। अप्रैल माह में गर्मी के शुरुआती दौर में ही जिले की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। बीते सप्ताह आए आंधी तूफान के बाद से अब तक जिले में बिजली सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है। मरम्मत के नाम पर लगातार कटौती जारी है। जिला मुख्यालय के उपभोक्ताओं को भी 24 घंटे बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं। गांव के गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। ट्रांसफार्मर दो से चार दिन में ही फुंक रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि शिकायत के बाद भी लाइन की गड़बड़ी दुरुस्त होने में दो दिन से ज्यादा का समय लग रहा है। लेकिन बिल जमा करने में देरी होने पर लाइन काट दी जाती है।

पीठीपुर उपकेन्द्र की हालत खराब

अमेठी क्षेत्र में बिजली की कटौती शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में हो रही है। लेकिन पीठीपुर उपकेंद्र की हालत खस्ता है। उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्रों में शनिवार की सुबह से 12 घंटे तक और सोमवार को सुबह से 11 घंटे तक लगातार बिजली नहीं आई। मंगलवार को भी बिजली की कटौती बार-बार की जा रही थी।

इस उपकेंद्र के उपभोक्ता राम कैलाश ने बताया कि बिजली न आने से दैनिक कार्यों में बाधा पड़ती है। रमाशंकर ने बताया कि दिनभर तो किसी तरह पेड़ की छाया में बैठकर काम चल जाता है। लेकिन रात में बिजली न आने पर परेशानी होती है। विमला ने बताया कि सुबह बिजली न रहने पर घर गृहस्थी का काम नहीं चल पाता है। इस संबंध में अवर अभियंता पंकज सिंह ने बताया कि उपकेंद्र पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके चलते 10 से 12 घण्टे तक बिजली कटौती की गई है।

उपकेंद्र अमेठी में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ी

भीषण गर्मी में बिजली संकट से निपटने के लिए विद्युत उपकेंद्र अमेठी पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। आठ केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उपकेंद्र से पहले चार फीडरों से 50 हजार आबादी को आपूर्ति दी जाती थी। अब क्षमता बढ़ने से बिजली कटौती से निजात मिलेगी। अवर अभियंता कुलदीप ने बताया कि गर्मियों में बढ़ते लोड को देखते हुए क्षमता बढ़ाई गई है। जल्द ही तहसील क्षेत्र के लिए अलग फीडर भी शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।