Water Supply Disruption in Beli Village Due to Pump Motor Failure बेली का नलकूप खराब, जलापूर्ति ठप, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWater Supply Disruption in Beli Village Due to Pump Motor Failure

बेली का नलकूप खराब, जलापूर्ति ठप

Prayagraj News - बेली गांव के नलकूप से जलापूर्ति फिर बाधित हो गई है। नलकूप की मोटर खराब होने से 500 से अधिक घरों को पानी नहीं मिल रहा है। लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं और टैंकर भेजा गया है। गंगानगर में भी पेयजल संकट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
बेली का नलकूप खराब, जलापूर्ति ठप

बेली गांव के नलकूप से जलापूर्ति फिर बाधित हो गई है। नलकूप की मोटर खराब होने के कारण दो दिन से क्षेत्र के 500 से अधिक घरों को पानी नहीं मिल पा रहा है। बेली के परिवार पानी खरीदने को मजबूर हैं। घरेलू काम के लिए आसपास के सबमर्सिबल पंप वाले घरों से पानी ले रहे है। नलकूप से सप्लाई बंद होने के चलते गंगानगर के भी दर्जनों घर पेयजल संकट की चपेट में आए हैं। इस संकट को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में टैंकर भेजा गया है। गंगानगर के पार्षद भोला तिवारी ने बताया कि बेली स्थित नलकूप लगातार खराब हो रहा है। पास में नया नलकूप लगाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एनओसी मांगी जा रही है। एनओसी मिलते ही नए नलकूप का निर्माण शुरू होगा। संकट वाले मोलले की कई गलियों में टैंकर नहीं जा सकता। नलकूप की मोटर को बनवाने का प्रयास किया जा रहा है।

शहर में शुरू हुआा पानी का सर्वे

स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे सर्वे के साथ शहर में पानी का भी सर्वेक्षण शुरू हो गया। पानी का सर्वे करने के लिए केंद्र सरकार की तीन सदस्यीय वाटर प्लस टीम प्रयागराज आई। केंद्रीय टीम मंगलवार को पहुंचने के साथ काम शुरू कर दिया। जलकल के इंजीनियरों ने बताया कि वाटर प्लस टीम उपयोग हो चुके पानी की उपयोगिता को देखेगी। टीम एसटीपी का निरीक्षण करेगी। नाले-नालियों से पानी का प्रवाह देखेगी। इसके अलाव टीम एसटीपी में नालों का पानी शोधन के बाद पुन: उपयोग को भी परखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।