अक्षय तृतीया: बाजार तैयार, ग्राहकों में उत्साह
Sonbhadra News - सोनभद्र में अक्षय तृतीया को लेकर सराफा कारोबारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। ग्राहकों में भी खरीदारी को लेकर उत्साह है। लगन के सीजन में सोने के आभूषणों की डिमांड बढ़ी है। कई ग्राहकों ने पहले से...
सोनभद्र, संवाददाता। जिले में अक्षय तृतीय को लेकर सराफा कारोबारियों में अपने को पूरी तरह से तैयार कर लिया है। वहीं ग्राहकों में भी अक्षय तृतीय को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। जबकि लगन का सीजन होने के कारण सराफा कारोबार पहले से ही गुलजार दिख रहा है। जिले में अक्षय तृतीय पर सराफा कारोबारियों ने पहले से ही स्टाक बना लिया है। सराफा कारोबारी राकेश कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करने को लेकर पहले से ही कुछ ग्राहकों ने अपनी बुकिंग भी करा ली है। आर्डर के अनुसार भी कई ग्राहकों के माल मंगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस समय 22 कैरेट और 18 कैरेंट के स्वर्ण आभूषणों की डिमांड अधिक है। ग्राहक अपनी जरूरतों के अनुसार उसकी खरीदारी भी कर रहे हैं। सराफा कारोबारी संजय सोनी और शिवकुमार ने बताया कि सोने के दामों में आए उछाल के बाद भी ग्राहकों में उत्साह कम नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लगन का सीजन है। ऐसे में आभूषण की खरीदारी पर बहुत असर नहीं दिख रहा है। लोग अपनी जरूरतों के अनुसार आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं। कारोबारी आयुष सोनी ने कहा कि अक्षय तृतीया पर ग्राहक विशेष खरीदारी करते हैंं। इसके लिए कई ग्राहकों ने पहले से ही आर्डर भी कर रखा है। उनके आर्डर के अनुसार स्टाक भी मंगा लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।