नर्सिंग के छात्रों ने प्राप्त किया व्यावहारिक प्रशिक्षण
Prayagraj News - प्रयागराज में मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के बीएससी नर्सिंग सेमेस्टर-5 के छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दारागंज में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्रों ने सामाजिक-आर्थिक स्थिति,...

प्रयागराज, संवाददाता। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग सेमेस्टर-5 के छात्र-छात्राओं ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारागंज में सामुदायिक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने घर-घर जाकर सामाजिक-आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास आदि के बारे में सामुदायिक सर्वेक्षण किया। इस दौरान लोगों को टीकाकरण, गर्भवती महिला की देखभाल के लिए नियमित प्रसवपूर्व जांच, संतुलित आहार और तनाव प्रबंधन के बारे में जागरूक किया। महिलाओं को सैनिटरी पैड का वितरित किया। मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्याम सुंदर शर्मा, एसो. प्रोफेसर मनीष कुमार गोयल, असि. प्रोफेसर हिमांशु सोनी, नर्सिंग ट्यूटर ज्योति श्रीवास्तव, अर्चना चौधरी, मोनिका पाल मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।