Rupediha Municipality Struggles with Street Light Installation Despite Funding लापरवाही के कारण नही जली स्ट्रीट लाइट, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRupediha Municipality Struggles with Street Light Installation Despite Funding

लापरवाही के कारण नही जली स्ट्रीट लाइट

Bahraich News - रुपईडीहा नगर पंचायत ने राना पेट्रोल पंप से नोमेन्स लैंड तक स्ट्रीट लाइट के लिए धन राशि अदा की, लेकिन लाइट नहीं जली। बिजली विभाग ने पोल गड़वा दिया लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगाया। चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 29 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही के कारण नही जली स्ट्रीट लाइट

रुपईडीहा। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के राना पेट्रोल पंप से नेपाल सीमा से सटे नोमेन्स लैंड तक निर्धारित स्ट्रीट लाइट के लिए धन राशि नगर पंचायत ने अदा कर दी। उसके बावजूद स्ट्रीट लाइट नहीं जली। बिजली विभाग ने पोल गड़वा दिया। एक मार्च को लगभग 15 लाख रुपया बिजली विभाग के खाते में नगर पंचायत ने जमा कर दिया था। इस योजना के अनुसार 11 हजार वोल्ट की लाइन नगर पंचायत के कार्यालय तक पहुंचनी थी व एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगना था। यही नही रामलीला चौराहे के सुंदरीकरण हेतु नया पोल लगाने का शुल्क भी जमा कराया जा चुका है। रुपईडीहा के पश्चिम अंत्येष्टि स्थल पर हाई मास्ट लाइट हेतु ट्रांसफार्मर लगना था। ताकि रात में भी अंतिम संस्कार हो सके। पर बिजली विभाग के अधिकारियों पर असर नहीं। चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा कि विभागीय सहयोग न मिलने के कई विकास कार्य ठप पड़े हैं। नेपाल सीमा से सटी रुपईडीहा नगर पंचायत में विदेशियों के आना जाना लगाता बना रहता है। परंतु उदासीन बिजली विभाग सहयोग ही नहीं करना चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।