Chinese Engineer Chooses Life in Car for Freedom and Adventure चलते-चलते : चार साल से कार को ही बना लिया आशियाना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChinese Engineer Chooses Life in Car for Freedom and Adventure

चलते-चलते : चार साल से कार को ही बना लिया आशियाना

- चीन के व्यक्ति के पास चार मंजिला खुद का है घर - अपनी खुशी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
चलते-चलते : चार साल से कार को ही बना लिया आशियाना

बीजिंग, एजेंसी।

एक व्यक्ति ने अपनी खुशी के लिए घर की जगह कार में रहना पसंद किया। चीन के 41 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर झांग युनलाई के पास यांगजियांग में शानदार चार मंजिला मकान है। लेकिन वह पिछले साल चाल से वह अपनी कार में ही रह रहे हैं। वह अपनी मर्जी से सिर्फ आजादी के लिए ऐसा कर रहे थे। उन्हें ऐसे रहने में अच्छा लगता है।

उनका पहले जीवन पहले आम था, लेकिन एक कैंपिंग ट्रिप ने उनकी सोच बदल दी। इसके बाद उन्होंने एक इलेक्ट्रिक कार खरीदी और देखा कि पिछली सीट पर आसानी से गद्दा बिछाया जा सकता है। कार का एसी और सुकूनभरा माहौल उन्हें इतना भाया कि उन्होंने कार में रहना शुरू कर दिया।

वह रात को किसी पार्क के पास कार पार्क कर सो जाते हैं। इतना ही नहीं वह कुछ पार्कों के पब्लिक टॉयलेट्स को फाइव स्टार मानते हैं जो उनके लिए काफी सुविधाजनक हैं। उनका यह स्टाइल न सिर्फ आजादी भरा है, बल्कि बहुत सस्ता भी है।

झांग ने कहा कि अगर कोई मुझे फ्री में फ्लैट दे, तब भी मैं नहीं जाऊंगा। गाड़ी में रहना एक फ्लैट से कहीं बेहतर है और उन्हें वहां असली आजादी महसूस होती है। हालांकि उनका कहना है कि वह कुछ वर्षों बाद अपने गृहनगर लौट जाएंगे और परिवार के साथ समय बिताएंगे। लेकिन तब तक उनकी कार ही उनका महल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।