पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राजद-कांग्रेस के नेता: मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने पहलगाम आतंकी हमले पर विपक्षी नेताओं के बयानों को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के कुछ नेता पाकिस्तानी मीडिया का सहारा लेकर भारत को बदनाम करने की...

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जहां पूरा देश मर्माहत है, वहीं राजद और कांग्रेस के कुछ नेताओं के बयानों पर पाकिस्तानी मीडिया भारत को बदनाम करने की मुहिम चला रहा है। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए और सबूत मांगे थे। मंत्री ने कहा कि राजद के कैंडिल मार्च में जहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, वहीं कर्नाटक के कांग्रेसी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज समेत करीब आधे दर्जन कांग्रेसी नेताओं ने बयान में पकिस्तानपरस्ती दिखायी है। असम और महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेताओं ने भी आतंकवाद पर भारत के स्टैंड को कमजोर करने की कोशिश की है। सर्वदलीय बैठक में एकजुटता दिखाने के बावजूद कतिपय विपक्षी नेताओं के बयान घोर आपत्तिजनक हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का यह कहना भी घोर निंदनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले की आड़ में सरकार मुसलमानों को निशाना बना रही है और हिंदुत्व की विचारधारा को बढ़ावा दे रही। कांग्रेस नेतृत्व को अपने इन नेताओं पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।