जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के लिए अलग पंजिका : डीएम
Bahraich News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसमस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों के लिए अलग पंजिका रखने का निर्णय लिया है। डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिला स्तरीय...

बहराइच, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त होने वाले पत्रों को रजिस्टर करने को अलग पंजिका रखी है। ताकि समयबद्धता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। प्राप्त होने वाले पत्रों के सम्बन्ध की गई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट भी जनप्रतिनिधियों को समय से प्राप्त कराई जाए। डीएम मोनिका रानी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त होने वाले पत्रों हेतु एक अलग से पंजिका रखी जाय। इससे सभी को सहूलियत मिलेगी। इसमें पत्रों का सम्पूर्ण विवरण तथा निस्तारण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का विवरण के साथ सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को आख्या से अवगत कराये जाने का विवरण भी दर्ज किया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।