up top news today 29 april ayodhya ram temple rahul gandhi visit weather crime politics latest updates cm yogi akhilesh UP Top News Today: राममंदिर के मुख्‍य शिखर पर ध्‍वज दण्‍ड स्‍थापित, रायबरेली में राहुल ने किया सोलर प्‍लांट का उद्घाटन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 29 april ayodhya ram temple rahul gandhi visit weather crime politics latest updates cm yogi akhilesh

UP Top News Today: राममंदिर के मुख्‍य शिखर पर ध्‍वज दण्‍ड स्‍थापित, रायबरेली में राहुल ने किया सोलर प्‍लांट का उद्घाटन

अयोध्या में राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर ध्वज दण्ड स्थापित किया गया। ध्वज दण्ड की लम्बाई 42 फुट है। उधर, नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी 2 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। सोलर प्लांट का उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: राममंदिर के मुख्‍य शिखर पर ध्‍वज दण्‍ड स्‍थापित, रायबरेली में राहुल ने किया सोलर प्‍लांट का उद्घाटन

UP Top News Today 29 April 2025: अयोध्या में राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर ध्वज दण्ड स्थापित किया गया। ध्वज दण्ड की लम्बाई 42 फुट है। ध्वज दण्ड लगाने की प्रक्रिया प्रातः 6.30 बजे प्रारंभ होकर प्रातः 8 बजे पूर्ण हुई। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने इसकी तस्‍वीरें भी जारी कीं।

उधर, नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी 2 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। सोलर प्लांट का उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद दिशा की बैठक में शामिल हुए। सांसद राहुल गांधी लखनऊ से बाई रोड रायबरेली के लिए रवाना हुए। हर बार की तरफ इस बार उन्होंने बछरावां के चुरुवा मंदिर में पूजा अर्चना नहीं की और उनका काफ़िला रायबरेली की ओर निकल पड़ा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

दिशा की बैठक में पहुंचे राहुल, मंत्री-विधायक और 78 विभागों के अफसर हुए शामिल

रायबरेली से कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। सोलर प्लांट का उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में पहुंचे।

यूपी में बदला मौसम, लखनऊ से बनारस तक हवाओं से राहत; बारिश को लेकर आया ये अलर्ट

यूपी में एक बार फिर अचानक मौसम बदला है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से बारिश की बूंदों और तेज हवा ने बड़ी राहत दी है। लखनऊ से बनारस और गोरखपुर तक ये राहत महसूस की जा रही है। बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बीच तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विज्ञानियों ने चार मई तक बारिश की उम्‍मीद जताई है।

हॉस्‍टल में कैसे गई स्‍टाफ नर्स की जान? कमरे में एनेस्थीसिया की शीशी मिली

शाहजहांपुर के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में सोमवार स्टाफ नर्स की संदिग्ध हालात में लाश बरामद की गई। नर्स का कमरा अंदर से बंद था और शव बिस्तर पर पड़ा था। कमरे में एनेस्थीसिया की शीशी और सिरिंज बरामद की गई। आशंका जताई जा रही है कि नर्स ने इंजेक्शन की ओवरडोज ले ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

सगी मां बनी हत्‍यारिन, पति से झगड़ा कर गई मायके; मासूम बेटी की गला दबाकर हत्‍या

एटा से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक सगी मां ने अपनी तीन महीने की बेटी की गला दबाकर हत्‍या कर दी। महिला का अपने पति से अक्‍सर झगड़ा होता रहता था। पति से नाराज होकर वह मायके आ गई थी।

बुलंदशहर में गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर के बदमाशों से पुलिस एनकाउंटर, 1 को गोली लगी

बुलंदशहर में पुलिस की गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के कार सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश बस स्टैंड से लोगों को लिफ्ट देकर चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक में फंसे लखनऊ के लोग, रिश्‍तेदारों से मिलने गए थे

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए कुछ नागरिक वहीं अटक गए हैं। उनके पास नागरिकता भारत की है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद बार्डर बंद कर दिया गया है। वहां फंसे लोगों ने फोन पर अपने परिवारों को इसकी सूचना दी है।

सगी मां बनी हत्‍यारिन, पति से झगड़ा कर गई मायके; मासूम बेटी की गला दबाकर हत्‍या

यूपी के एटा से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक सगी मां ने अपनी तीन महीने की बेटी की गला दबाकर हत्‍या कर दी। महिला का अपने पति से अक्‍सर झगड़ा होता रहता था। पति से नाराज होकर वह मायके आ गई थी।

बुलंदशहर में गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर के बदमाशों से पुलिस एनकाउंटर, 1 को गोली लगी

बुलंदशहर में पुलिस की गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के कार सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश बस स्टैंड से लोगों को लिफ्ट देकर चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक में फंसे लखनऊ के लोग, रिश्‍तेदारों से मिलने गए थे

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए कुछ नागरिक वहीं अटक गए हैं। उनके पास नागरिकता भारत की है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद बार्डर बंद कर दिया गया है। वहां फंसे लोगों ने फोन पर अपने परिवारों को इसकी सूचना दी है।

यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया कुख्‍यात जीतू, एक लाख रुपए का था इनाम

मैनपुरी में हुए एक एनकाउंटर में मैनपुरी पुलिस और एसटीएफ की आगरा यूनिट ने कुख्‍यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को मार गिराया है। जीतू को पकड़ने के लिए हाथरस पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। हाथरस में उसके खिलाफ हत्‍या सहित कई गंभीर धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज हैं।

UP Weather: यूपी में आ रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, 20 जिलों में 4 दिन होगी बारिश

आने वाले समय में एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रचंड गर्मी का सिलसिला तोड़ने आ रहा है। इसका असर एक मई से प्रदेश के 20 जिलों में दिखने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अभी यह सिलसिला जारी रहेगा। मई की शुरुआत में तीन से चार दिन विक्षोभ अपना असर दिखाएगा। आंधी बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिर सकते हैं।

UP में बांग्‍लादेशियों-रोहिंग्‍याओं पर भी सख्‍ती, सीएम योगी के आदेश पर तलाश शुरू

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र प्रदेश सरकार ने अब यूपी में रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं पर सख्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जहां प्रदेश में बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं की तलाश शुरू कर दी गई है। इन्हें वापस भेजा जाएगा। वहीं नेपाल-भारत सीमा पर बने अवैध मदरसों और अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार ने जोरदार अभियान छेड़ दिया है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।