Board Meeting Boycotted by Nine Members Over Panchayat Administration Issues नौ सभासदों ने किया बोर्ड की बैठक का बहिष्कार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBoard Meeting Boycotted by Nine Members Over Panchayat Administration Issues

नौ सभासदों ने किया बोर्ड की बैठक का बहिष्कार

Lakhimpur-khiri News - धौरहरा में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का नौ सभासदों ने बहिष्कार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें समय पर जानकारी नहीं दी जाती और उनके विकास प्रस्तावों पर कोई कार्य नहीं होता। अध्यक्ष और ईओ से वार्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 29 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
नौ सभासदों ने किया बोर्ड की बैठक का बहिष्कार

धौरहरा। नगर पंचायत बोर्ड की सोमवार को आयोजित बैठक का नौ सभासदों ने बहिष्कार किया। सभासदों ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रशासन से उन्हें समय से नहीं दी जाती। सभासदों का आरोप था कि उनके प्रस्ताव पर कोई विकास कार्य नही कराए जाते हैं। नगर पंचायत में लगाये जाने वाले कर्मचारियों की जानकारी नहीं दी जाती। अध्यक्ष व ईओ से वार्ता के बाद सभासद शांत हुए। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि विभिन्न मदों से प्राप्त धनराशि की सही जानकारी देने से यह कहकर मना किया जाता है कि यह सभासदों के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। सभासदों ने नगर पंचायत से होने वाले कार्यों की जांच कराने की मांग की है। नगर पंचायत में कुल 17 सभासद हैं जिनमें नौ हरिगोपाल सैनी, मीरा, सावित्री देवी, राकेश चौरसिया, सरवन, उर्मिला, हरिशंकर, संजीव मिश्र व किरन देवी ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। आक्रोषित सभासदों से ज्ञापन लेने के बाद चेयरमैन नफीस खां व ईओ गौरव सिंह ने बैठ कर वार्ता की इसके बाद मामला शांत हुआ। ईओ ने बताया कि बजट में विसंगतियां होती हैं जिसके कारण सभी जगह एक साथ काम नहीं करवाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।