Lakhimpur Officials Face Action for Poor E-Office Compliance ई-आफिस पर काम न करने पर 268 जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तलवार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Officials Face Action for Poor E-Office Compliance

ई-आफिस पर काम न करने पर 268 जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तलवार

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में अधिकारियों को ई-आफिस के माध्यम से फाइलें भेजने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अधिकांश ने पालन नहीं किया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने उन अधिकारियों की सूची भेजी, जिन्होंने ई-आफिस का उपयोग नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 29 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
ई-आफिस पर काम न करने पर 268 जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तलवार

लखीमपुर। कई महीना पहले निर्देश दिया गया कि सभी विभाग ईआफिस के माध्यम के काम कर फाइलें भेजेंगे। इसको लेकर सीडीओ ने भी कई बार निर्देश दिया। अधिकारियों व कर्मचारियों लॉगिन आईडी, पासवर्ड बनवा लिया साथ ही डीएससी (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) भी बना लिया। लेकिन ई-आफिस के माध्यम से फाइलों का मूवमेंट शुरू नहीं किया। बताते हैं कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी जिलों को उन अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची भेजी गई जो ई-आफिस पर काम नहीं कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने विकास भवन सभागार में बैठक कर समीक्षा की साथ ही कार्रवाई का निर्देश दिया। ईआफिस के माध्यम से सभी पत्र, फाइलें भेजने का निर्देश दिया गया। इसके बाद भी कई आफिस ऐसे हैं जहां ई-आफिस पर काम नहीं चल रहा है। कई आफिस तो ऐसे हैं जहां विभागाध्यक्ष के लॉगिन से तो फाइलें आगे बढ़ाई गईं लेकिन पटलों से कर्मचारियों ने फाइलों का मूवमेंट शुरू नहीं किया। वहीं एक दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी जिलों को उन अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची भेजी गई जिनके स्तर से ई-आफिस के माध्यम से फाइलें नहीं भेजी गईं। खीरी जिले में कुल 313 अधिकारी व कर्मचारी ई-आफिस पर ऑनलाइन हैं, लेकिन इनमें से अब तक महज 45 के लॉगिन से फाइलें भेजी गईं। 268 ने फाइलें नहीं भेजी। इनका वेतन रोकने के साथ चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने समीक्षा के दौरान दिक्कतें पूछी वहीं निर्देश दिया कि कोई भी फाइल अब हार्डफाइल नहीं आएगी। ई-आफिस के माध्यम से ही फाइलें भेजें।

डीडीओ पहले, डीपीआरओ आफिस दूसरे स्थान पर

ई-आफिस के माध्यम से ऑनलाइन फाइलों के मूवमेंट के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा जिला विकास अधिकारी कार्यालय से ई-आफिसों का मूवमेंट किया गया। इसके अलावा डभ्पीआरओ आफिस से 114 फाइलें चलाई गईं। वहीं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड तीन आफिस से 49 फाइलें, पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन कार्यालय से 42, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड चार इंडो नेपाल सीमा से 33, पीडब्ल्यूडी पीडी आफिस से 28 फाइलें चलाई गईं। सीडीओ ने सभी फाइलों को ईआफिस के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।