Abhishek Madeshia Achieves 95 6 in UP Board Exam Honored by Minister Pankaj Chaudhary बोर्ड टॉपर अभिषेक को केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAbhishek Madeshia Achieves 95 6 in UP Board Exam Honored by Minister Pankaj Chaudhary

बोर्ड टॉपर अभिषेक को केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

Maharajganj News - महराजगंज के रामहर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र अभिषेक मद्धेशिया ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 478 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने उन्हें सम्मानित किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 29 April 2025 07:13 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड टॉपर अभिषेक को केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रामहर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज निचलौल के मेधावी छात्र अभिषेक मद्धेशिया ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 500 में से 478 अंक (95.6 प्रतिशत) प्राप्त किए। इस शानदार उपलब्धि के साथ अभिषेक ने जिले और मंडल में प्रथम स्थान तथा प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मेधावी के आवास पर पहुंचकर उसे सम्मानित किया। मंत्री ने अभिषेक मद्धेशिया, उनके पिता ब्रह्मानंद मद्धेशिया और रामहर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य विश्वंभर पाण्डेय को स्मृति चिह्न भेंट किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने अभिषेक की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र देश के उज्ज्वल भविष्य के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि अभिषेक की सफलता अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, अजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष सिंह, पप्पू चौधरी, दुर्गा अग्रहरि, उमेश चौधरी, त्रिभुवन पटेल, राहुल पटेल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।