Relief for Villagers Electricity Poles and Wires to be Installed in Maharajganj गांव से वार्ड बने मोहल्लों में लगे पोल व तार का होगा सर्वे, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsRelief for Villagers Electricity Poles and Wires to be Installed in Maharajganj

गांव से वार्ड बने मोहल्लों में लगे पोल व तार का होगा सर्वे

Maharajganj News - महराजगंज के मोहल्लेवासियों को राहत मिलेगी क्योंकि उनके घरों को रोशन करने के लिए बांस-बल्लियों के सहारे केबिल तारों का उपयोग किया जा रहा था। शासन ने कार्यदायी संस्था को सर्वे करने के लिए नामित किया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 29 April 2025 07:16 AM
share Share
Follow Us on
गांव से वार्ड बने मोहल्लों में लगे पोल व तार का होगा सर्वे

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गांव से वार्ड बने मोहल्लेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। यदि मानक से अधिक केबिल तार बांस-बल्लियों के सहारे घर रोशन कर रहे तो उससे बहुत जल्द राहत मिलेगी। कार्यदायी संस्था निकायों के सर्वे करेगी। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पोल व तार लगाए जाएंगे।

जिले के निकायों को बांस-बल्लियों से राहत निजात दिलाने के लिए शासन ने निकायवार कार्यदायी संस्था नामित किया था। कार्यदायी संस्थाओं ने निकायों के पोल व तार से संतृत्प कर शासन को उपलब्ध करा दिया है। लेकिन अधिकांश आबादी में अब भी पोल व तार नही पहुंची है। बांस-बल्लियों के सहारे मोहल्लेवासी घर रोशन कर रहे हैं। इसकी शिकायत पर शासन ने दूसरी कार्यदायी संस्था नामित किया है। कार्यदायी संस्था निकायवार सर्वे करेगी। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्यदायी संस्था वंचित चल रही आबादी को पोल व तार से संतृप्त करेगी।

जिले के ये नगर निकाय

नगर पालिका परिषद महराजगंज, सिसवा, नौतनवा के अलावा नगर पंचायत सोनौली, बृजमनगंज, आनंदनगर, पनियरा, परतावल, घुघली, निचलौल और चौक बाजार।

जिले के निकायों में मानक के अनुसार बिजली पोल व तार लगना है। शासन ने सर्वे के लिए कार्यदायी संस्था नामित किया है। कार्यदायी संस्था बहुत जल्द निकायों में सर्वे कार्य शुरू करेगी। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वार्डों में बिजली पोल व तार लगाएगी।

इंजी. वाईपी सिंह,अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।