शंकरगढ़-कोरांव में पेयजल आपूर्ति की लिए दौड़े 35 टैंकर
Prayagraj News - प्रयागराज के पठारी इलाकों में गर्मी के मौसम में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। जिला प्रशासन ने यमुनापार के शंकरगढ़, कोरांव और मेजा क्षेत्रों में 35 पानी के टैंकर भेजे हैं। सीडीओ हर्षिका सिंह ने 24 घंटे...

प्रयागराज। अभी गर्मी अपने चरम पर पहुंची भी नहीं और पठारी इलाकों में पेयजल का संकट खड़ा हो चुका है। यमुनापार के शंकरगढ़, कोरांव और मेजा इलाकों में जिला प्रशासन ने पानी के 35 टैंकर भेजे हैं। इन इलाकों की समस्या को देखते हुए सीडीओ हर्षिका सिंह ने ब्लॉक मुख्यालय पर 24 घंटे का कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश दिया है। इन कंट्रोल रूमों पर 24 घंटे अलग-अलग शिफ्टों में कर्मचारी बैठेंगे। फोन पर शिकायत आते ही संबंधित क्षेत्रों में पानी का टैंकर भेजा जाएगा। यमुनापार का कोरांव, शंकरगढ़ इलाका हर साल पानी के संकट से जूझता है। गर्मी के सीजन में पठारी इलाकों में पेयजल का संकट गहरा जाता है। इसे देखते हुए हर साल बड़ी संख्या में जिला प्रशासन पानी के टैंकर भेजता है। इससे जलापूर्ति होती है और क्षेत्रीय लोगों का काम आसान होता है। हालांकि अधिकांशत: समस्या मई की शुरुआत से आती है। लेकिन इस बार अप्रैल में संकट खड़ा हो गया। पिछले चार दिनों में इन क्षेत्रों में पानी के 35 टैंकर भेजे जा चुके हैं। पठारी इलाकों में इससे आपूर्ति हो रही है।
प्रशासन के पास हैं पानी के 49 टैंकर
जिला प्रशासन के पास पानी के 49 टैंकर हैं। अफसरों का कहना है कि फिलहाल सभी टैंकर नहीं उतारे गए हैं। जरूरत के अनुसार मांग बढ़ने पर टैंकरों को उतारा जाएगा।
ओवरहेड टैंक हैं प्रस्तावित
इन क्षेत्रों में पेयजल संकट को दूर करने के लिए ओवरहेड टैंकों का निर्माण प्रस्तावित हैं। इनका निर्माण चल भी रहा है। लेकिन अब तक कोई भी टैंक पूरी तरह से बन नहीं पाया है। इनके शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। जब तक यह बन नहीं जाते तब तक पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों पर ही निर्भर होना पड़ेगा।
शंकरगढ़-कोरांव और मेजा के इलाकों में 35 टैंकर भेजे गए हैं। इस क्षेत्र में पेजयल की बड़ी समस्या है। ऐसे में ब्लॉक मुख्यालयों में कंट्रोल रूम गठित करने के लिए निर्देश दिए हैं। जिससे शिकायत आते ही गांव में पानी का टैंकर भेजा जा सके। हमारी प्राथमिकता है कि किसी को पानी के लिए परेशान न होना पड़े।
हर्षिका सिंह, सीडीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।