69000 Assistant Teacher Recruitment Update BSA Directed to Submit Report by May 2 69000 सहायक शिक्षक में 29 जिलों के बीएसए से मांगी गई आख्या, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News69000 Assistant Teacher Recruitment Update BSA Directed to Submit Report by May 2

69000 सहायक शिक्षक में 29 जिलों के बीएसए से मांगी गई आख्या

Prayagraj News - प्रयागराज में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 29 जिलों के बीएसए को पत्र जारी किया है। इसमें 2 मई तक आख्या मांगी गई है। पत्र में कहा गया है कि 22 दिसंबर 2018 के बाद पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 April 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
69000 सहायक शिक्षक में 29 जिलों के बीएसए से मांगी गई आख्या

प्रयागराज। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र कुमार तिवारी ने एक बार फिर 29 जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को पत्र जारी दो मई तक आख्या मांगी है। जारी पत्र में कहा गया है कि 22 दिसंबर 2018 के बाद पास बीटीसी अथवा इसके बाद बैक परीक्षा देकर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चिह्नित किया जाए, जो 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नियुक्त हुए हैं। विदित हो कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर दो 2018 थी। बीटीसी प्रशिक्षणरत हजारों ऐसे अभ्यर्थियों ने आवदेन कर दिया था। जिनका उक्त तिथि तक बीटीसी प्रमाण पत्र नहीं था। जबकि आवेदन के अंतिम तिथि तक भर्ती के लिए अर्हता पूरी होनी चाहिए। लेकिन भर्ती प्रक्रिया में काफी समय लग गया। इससे वह भी बीटीसी का प्रमाणपत्र लगाकर भर्ती में नियुक्ति पा लिए जिनकी आवेदन के वक्त प्रशिक्षण कार्य पूरा नहीं हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।