Police Hunt for Second Murder Suspect in Student s Death at SP Leader s Hotel दूसरे हत्यारोपी का सुराग नहीं, तीसरे को पुलिस ने छोड़ा, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice Hunt for Second Murder Suspect in Student s Death at SP Leader s Hotel

दूसरे हत्यारोपी का सुराग नहीं, तीसरे को पुलिस ने छोड़ा

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में सपा नेता के होटल में 22 वर्षीय बीए की छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। छात्रा के दुपट्टे से गला कसकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 29 April 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे हत्यारोपी का सुराग नहीं, तीसरे को पुलिस ने छोड़ा

प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के भंगवा चुंगी के पास सपा नेता के होटल में बीए की छात्रा के दूसरे हत्यारोपी का सुराग नहीं लग सका। जबकि तीसरे हत्यारोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। सपा नेता के होटल के कमरे में शुक्रवार रात कोहंडौर इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय बीए की छात्रा का शव पाया गया था। उसकी दुपट्टे से गला कसकर हत्या की गई थी। छात्रा के दादा ने देल्हूपुर गजेहड़ा पहाड़पुर के अभिषेक, उसके दो दोस्त के खिलाफ हत्या, गैंगरेप का केस दर्ज कराया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप के लक्षण नहीं पाए गए। पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके साथ तीसरा आरोपी भी पकड़ा गया था लेकिन घटना में उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिल सका। ऐसे में पुलिस ने उसे छोड़ दिया। होटल में कमरा दिलाने, बाद में भी छात्रा और अभिषेक की बाबत जानकारी करने वाले दूसरा हत्यारोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं आ सका। पुलिस ने उसकी तलाश में मानधाता, देल्हूपुर की रिश्तेदारियों में दबिश दी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शहर कोतवाल जयचंद भारती ने बताया कि नामज तीसरे आरोपी के खिलाफ साक्ष्य न मिलने के कारण उसे मुचलके पर छोड़ा गया है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।