Construction of New Building at Budhigoda High School in Chakradharpur 55 लाख रुपये की लागत से बुढ़ीगोड़ा में बनेगा 6 कमरों का भवन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsConstruction of New Building at Budhigoda High School in Chakradharpur

55 लाख रुपये की लागत से बुढ़ीगोड़ा में बनेगा 6 कमरों का भवन

चक्रधरपुर के सिलफोड़ी पंचायत में 55 लाख 53 हजार रुपये की लागत से बुढ़ीगोड़ा हाई स्कूल के लिए 6 कमरों का भवन बनेगा। विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम और अन्य ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 29 April 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
55 लाख रुपये की लागत से बुढ़ीगोड़ा में बनेगा 6 कमरों का भवन

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के बुढ़ीगोड़ा हाई स्कूल परिसर में 55 लाख 53 हजार रुपये की लागत से 6 कमरों का भवन का निर्माण होगा। इसे लेकर मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको तथा मुखिया मेलानी बोदरा ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भवन का निर्माण एनआईपी विभाग से होगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से विकास कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। विधानसभा क्षेत्र में जो भी सड़कें जर्जर हैं उनका निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। साथ ही किसानों के हीत में सिंचाई नाला तथा जर्जर स्कूल भवनों का भी निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बुढ़ीगोड़ा स्कूल में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां भवन की कमी होने के कारण छात्र-छात्राओं को बैठने में काफी परेशानी होती हैं। लेकिन भवन के बनने से यहां के छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगा। मौके पर सुरेश पान, दिउरी लक्खी राम मुंडारी, संजीत विश्वकर्मा, वीर सिंह बोदरा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल बोदरा, शिक्षक गौतम घोष आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।