Innovative Self-Employment Training Course for Women Launched at Lakshmi Ashram Kausani लक्ष्मी आश्रम कौसानी की पहल लाएगी रंग, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsInnovative Self-Employment Training Course for Women Launched at Lakshmi Ashram Kausani

लक्ष्मी आश्रम कौसानी की पहल लाएगी रंग

लक्ष्मी आश्रम कौसानी ने कस्तूरबा महिला उत्थान मंडल के तहत युवा स्वावलंबन और स्वरोजगार प्रशिक्षण शुरू करने की घोषणा की है। यह कोर्स 10 जून से शुरू होगा और एक साल के बाद प्रशिक्षुओं के लिए आश्रम में छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 29 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
लक्ष्मी आश्रम कौसानी की पहल लाएगी रंग

लक्ष्मी आश्रम कौसानी ने एक अभिनव पहल की है। कस्तूरबा महिला उत्थान मंडल ने युवा स्वावलंबन और स्वरोजगार प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। यह कोर्स 10 जून से शुरू होगा। एक साल के कोर्स के बाद छह माह आश्रम में प्रशिक्षु का विकल्प होगा। पूर्व में लक्ष्मी आश्रम साधना नाम से कोर्स संचालित करता आया है। कोर्स से निकली युवतियां आज देश भर में विभिन्न संस्थाओं में सामाजिक कार्य कर रही हैं। आश्रम संचालिका नीमा वैष्णव ने बताया कि लक्ष्मी आश्रम, कौसानी में पहाड़ी युवतियों के वैचारिक विकास और आर्थिक स्वतंत्रता के लिए 28 वर्षों से साधना कोर्स सफलतापूर्वक संचालित करता आया है। मुख्य रूप से यह कोर्स गांधी के स्वावलंबन विचार पर आधारित है। कोर्स में युवतियों को प्रशिक्षित करने हेतु देश विदेश से विशेषज्ञ आते हैं, जो चर्चा परिचर्चा और प्रयोगात्मक विधाओं से स्किल डेवलपमेंट के साथ साथ वैचारिक प्रगति पर भी काम करते हैं। कोर्स में कम्प्यूटर, जैविक बागवानी, बेकरी, डेयरी सिलाई, योगा, संगीत, रचनात्मक लेखन, सामाजिक प्रबंधन आदि के गुर सिखाए जाएंगे। साथ में देश के महत्वपूर्ण स्थानों में शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।