Mistaken Identity Body of Merchant Navy Sailor Shivendra Pratap Singh Delivered to Wrong Family चक्रधरपुर पहुंचे मृतक मर्चेंट नेवी शिवेंद्र प्रताप सिंह के परिजन,रेलवे अस्पताल से शव लेकर लौटे उत्तर प्रदेश, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMistaken Identity Body of Merchant Navy Sailor Shivendra Pratap Singh Delivered to Wrong Family

चक्रधरपुर पहुंचे मृतक मर्चेंट नेवी शिवेंद्र प्रताप सिंह के परिजन,रेलवे अस्पताल से शव लेकर लौटे उत्तर प्रदेश

चक्रधरपुर में गलती से यूपी के जौनपुर निवासी मर्चेंट नेवी शिवेंद्र प्रताप सिंह का शव मनोहरपुर पहुंच गया। परिजनों ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव प्राप्त किया। शिवेंद्र की मौत एक महीने पहले ईरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 29 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
चक्रधरपुर पहुंचे मृतक मर्चेंट नेवी शिवेंद्र प्रताप सिंह के परिजन,रेलवे अस्पताल से शव लेकर लौटे उत्तर प्रदेश

चक्रधरपुर।सोमवार को गलती से मनोहरपुर क्षेत्र के मर्चेंट नेवी आह्लाद नंदन महतो के बदले यूपी के जौनपुर निवासी मर्चेंट नेवी शिवेंद्र प्रताप सिंह का शव मनोहरपुर पहुंच गया था। मनोहरपुर में आह्लाद का शव नहीं होने की बात पता चलने के बाद जिला प्रशासन ने यूपी के जौनपुर के युवक का शव को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के हाउस में रख कर उनके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा था। मंगलवार को सुबह उत्तर प्रदेश से मृतक शिवेंद्र प्रताप का शव लेने के लिए चक्रधरपुर पहुंचे उसके पिता संदीप कुमार सिंह और फूफा अजय प्रताप सिंह को कागजी प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद शव को सौंप दिया गया। आज शव को चक्रधरपुर एसडीएम श्रूति राजलक्ष्मी, सीओ एस के सिन्हा सहित चक्रधरपुर नगपालिका के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिवेंद्र कुमार सिंह का शव उनके परिजन को सौंप दिया गया। वे शव लेकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर के लिए प्रस्थान कर गए। बतातें चलें की ईरान में शिप में ड्यूटी के दौरान एक महीने पहले हादसे में यूपी जौनपुर के मर्चेंट नेवी शिवेंद्र कुमार सिंह और मनोहरपुर के मर्चेंट नेवी आह्लाद नंदन महतो सहित अन्य कई युवकों की मौत गई थी। घटना के एक महीने बाद सोमवार को गलती से मनोहरपुर के आह्लाद नंदन महतो के शव के बजाय यूपी के मर्चेंट नेवी शिवेंद्र प्रताप सिंह का शाव मनोहरपुर पहुंच गया था। आज मनोहरपुर के और यूपी के मर्चेंट नेवी के परिजनों की ओर से सारी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मनोहरपुर के मार्चेंट नेवी आह्लाद नंदन महतों का भी शव एक दो दिन में मनोहरपुर पहुंच जाने की बात कही जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।