अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर, अधेड़ जख्मी
Bahraich News - जरवलरोड में एक अनियंत्रित पिकप ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार संतोष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाद में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।...

जरवलरोड, संवाददाता। अनियंत्रित पिकप ने बाइक में ठोकर मार दी। बाइक सवार जख्मी हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। गोंडा कोतवाली कर्नलगंज ग्राम मोहम्मदपुर कमियार निवासी 56 वर्षीय संतोष कुमार सिंह पुत्र भगौती सिंह मंगलवार देर शाम करीब 6 बजे अपने घर से जरवल कस्बा की तरफ जा रहे थे। जरवलरोड जरवल कस्बा बाई पास मार्ग गायत्री मंदिर के निकट तेज रफ्तार पिकप ने बाइक को मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को इलाज के भर्ती कराया है। इलाज कर रहे डाक्टर प्रशांत कुमार ने बताया घायल युवक के में सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है। हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया पिकप को कब्जे में लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।