इंटेंजिबलिज्म आंदोलन पहुंचा देहरादून
अश्विनी कुमार पृथ्वीवासी ने इमेजिनेशन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट में इंटेंजिबलिज्म आंदोलन की शुरुआत की। इस वार्ता में उन्होंने कला को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि...

अश्विनी कुमार पृथ्वीवासी ने छेड़ा इनटेंजियलिज्म आंदोलन इमेजिनेशन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट में इंटेंजिबलिज्म यात्रा का आयोजन
देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता
कला के क्षेत्र में सामाजिक बदलाव को लेकर इंटेंजिबलिज्म आंदोलन देहरादून पहुंचा गया है। मंगलवार को सुभाष नगर स्थित इमेजिनेशन एकेडमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसको अश्विनी कुमार पृथ्वी वासी एवं प्रशांत आर्य ने संबोधित किया। जिसमें इनटेंजिबल आर्ट के माध्यम से कलाकार, शिक्षाविद एवं दार्शनिक अश्विनी कुमार पृथ्वी वासी ने कला को एक नई परिभाषा दी और वैश्विक आह्वान और सामाजिक बदलाव के लिए इंगित किया है। कहा कि जब कला का अधिकांश भाग व्यवसाय से जुड़ गया है। ऐसे में यह अभियान कला को सामाजिक परिवर्तन का सीधा माध्यम बनाने की दिशा में एक पहल है। इनटेंजियलिज्म पारंपरिक और बाजार केंद्रित कला की धारणा को चुनौती देता है। सच्ची कला केवल सौंदर्य एवं आर्थिक मूल्य तक सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि निस्वार्थ भावना और साहस से और क्रोध होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।