Pahalgam Attack Support Came to Pakistan from America Says Wrong to Make Allegations in Just Five Minutes पांच मिनट में ही आरोप लगा देना गलत, पहलगाम पर PAK का सपोर्ट कर अमेरिका से किसने उगला जहर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pahalgam Attack Support Came to Pakistan from America Says Wrong to Make Allegations in Just Five Minutes

पांच मिनट में ही आरोप लगा देना गलत, पहलगाम पर PAK का सपोर्ट कर अमेरिका से किसने उगला जहर

पहलगाम आतंकी हमले पर दक्षिण एशिया के लिए अमेरिका की पूर्व सहायक विदेश मंत्री रॉबिन राफेल ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के स्वतंत्र एक्सपर्ट्स से हमले की जांच करवाने वाले प्रस्ताव का समर्थन किया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनTue, 29 April 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
पांच मिनट में ही आरोप लगा देना गलत, पहलगाम पर PAK का सपोर्ट कर अमेरिका से किसने उगला जहर

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में टेंशन बढ़ गई है। दुनियाभर से भारत को सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन चीन, तुर्की जैसे देश अपना असली रंग दिखा रहे हैं। अब दक्षिण एशिया मामलों की अमेरिका की पूर्व सहायक विदेश मंत्री और राजनयिक ने भी पाकिस्तान का समर्थन करते हुए जहर उगला है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा है कि घटना के पांच मिनट बाद ही किसी पर भी आरोप लगा देना गलत है। साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह दोनों देशों में पैदा हुए तनाव को कम करे।

पूर्व अमेरिकी राजनयिक और पाकिस्तान के प्रति नरम रुख रखने वाली रॉबिन राफेल ने पहलगाम हमले की स्वतंत्र एक्सपर्ट्स द्वारा जांच के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के प्रस्ताव का समर्थन किया है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 'कैपिटल टॉक' में बात करते हुए राफेल ने जहर उगलते हुए कहा कि पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच के लिए पाकिस्तान की पेशकश पॉजिटिव है। उन्होंने कहा, ''घटना के महज पांच मिनट बाद किसी पर आरोप लगाना काफी गलत है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान और भारत के बीच हाल ही में पैदा हुए तनाव को कम करने में तुरंत अपनी भूमिका निभानी चाहिए।''

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा आतंकी संगठन टीआरएफ का हाथ सामने आया है। उसने हमले के ठीक बाद इसकी जिम्मेदारी भी ली। हालांकि, इसके बाद भी अमेरिका की पूर्व उप विदेश मंत्री का इस मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करना शर्मनाक माना जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली शख्स की मौत हो गई थी। इसके अलावा, कई अन्य घायल भी हुए थे। इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया है। वहीं, चीन ने पाकिस्तान को उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में समर्थन देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद चीन ने पाकिस्तान को दिया समर्थन, कहा बड़ी बात
ये भी पढ़ें:3 बार अल्लाह हू अकबर, फायरिंग चालू; पहलगाम के वीडियो में दिखे ऋषि के नए खुलासे

भारत-पाक में तनाव पर ट्रंप ने क्या कहा था?

अमेरिका ने भी आतंकी हमले की निंदा की थी। ट्रंप ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर को लेकर '1,000 सालों से' लड़ रहे हैं और '1,500 सालों से' दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर तनावपूर्ण हालात हैं। पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वेटिकन जाते समय पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था, "मैं भारत और पाकिस्तान के बहुत करीब हूं और कश्मीर में वे एक हजार सालों से लड़ रहे हैं।" उन्होंने कहा कि भले ही दो दक्षिण एशियाई देशों के बीच तनाव 1500 सालों से चला आ रहा हो, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वे इसका समाधान निकाल लेंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।