Police File Case Against Unknown Individuals for Pakistan Zindabad Slogans in Deoria पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर मुकदमा दर्ज, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice File Case Against Unknown Individuals for Pakistan Zindabad Slogans in Deoria

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर मुकदमा दर्ज

Deoria News - पथरदेवा के विशुनपुरा बाजार में कुछ लोगों ने कैंडिल मार्च के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 29 April 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर मुकदमा दर्ज

पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बघौचघाट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाए जाने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।

बीते 27 अप्रैल की शाम को विशुनपुरा बाजार में कुछ लोग जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडिल मार्च निकाल रहे थे। जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान कैंडिल मार्च में शामिल कुछ लोगों ने अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि ‘हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। आनन-फानन में पुलिस ने सोमवार को कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 197 व 223 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।