एनएचएम : फिंगर प्रिंट ने अटकाया पहला डेथ क्लेम
Moradabad News - मुरादाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत एक कर्मचारी के लिए दुर्घटना बीमा का पहला डेथ क्लेम अटक गया है। मृतक की पत्नी के फिंगर प्रिंट में समस्या आने के कारण क्लेम की प्रक्रिया में...

मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए तीस लाख रुपये के दुर्घटना बीमा की सहूलियत शुरू होने के बाद जिले में पहला डेथ क्लेम मिलने में अड़ंगा लगने का मामला सामने आया है। मृतक कर्मचारी द्वारा नॉमिनी बनाई गई पत्नी के फिंगर प्रिंट मिलने में दिक्कत के चलते क्लेम अटक गया है। मुरादाबाद में एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत ग्यारह सौ से अधिक कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा कराया गया था। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों के दुर्घटना बीमा योजना के दायरे में आने के बाद कर्मचारी की मौत के चलते डेथक्लेम का पहला केस आया। नॉमिनी बनाई गई उसकी पत्नी का आधार नहीं होने के कारण इसे बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन, तकनीकी कारणों से उसका फिंगर प्रिंट मिलने में दिक्कत आ गई। कंपनी ने नियमानुसार, अब तीन महीने बाद ही इसके लिए दोबारा कोशिश किए जाने का हवाला दिया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह का कहना है कि मृतक कर्मचारी के आश्रित को जल्द से जल्द हर्जाना दिलाने के लिए गंभीरता से प्रयास जारी रखे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।