Controversy Arises as Teacher Accuses BSA After Dismissal from School वाणिज्य मंत्रलाय में प्रतिनियुक्ति पर नौकरी करती रही शिक्षिका , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsControversy Arises as Teacher Accuses BSA After Dismissal from School

वाणिज्य मंत्रलाय में प्रतिनियुक्ति पर नौकरी करती रही शिक्षिका

Mathura News - एक परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका ने बीएसए पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई के बाद उन्हें बर्खास्त किया गया। शिक्षिका ने बताया कि उन्होंने पांच वर्ष तक केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय में काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 29 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
वाणिज्य मंत्रलाय में प्रतिनियुक्ति पर नौकरी करती रही शिक्षिका

परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका पांच वर्ष तक केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर नौकरी करती रही। प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद शिक्षिका ने शिक्षण कार्य करने के स्थान पर लम्बी छुट्टियां ले लीं। बीएसए द्वारा की गई बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद शिक्षिका ने बीएसए पर गंभीर आरोप लगा दिए। महिला आयोग द्वारा जवाब मांगने पर बीएसए ने शिक्षिका के आरोपों का जवाब महिला आयोग को भेजा है। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नगला सपेरा विकास खण्ड छाता में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत मधु सिंह 1 मार्च 2019 को पांच वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर वाणिज्य मंत्रालय नई दिल्ली के लिए कार्यमुक्त की गई थीं। पांच वर्ष बाद मधु सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय नगला सपेरा में कार्यभार ग्रहण किया।

शिक्षिका द्वारा की गई शिकायत पर बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि महिला शिक्षिका के पति मनमोहन वर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग में लॉ ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका केन्द्रीय मंत्रालय में पांच वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर कैसे गई, ये जांच का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।