तुम्हरे भजन राम को पावे.. संग निकाली कलश यात्रा
Kanpur News - तुम्हरे भजन राम को पावे.. संग निकाली कलश यात्रा तुम्हरे भजन राम को पावे.. संग निकाली कलश यात्रा

कानपुर। तुम्हरे भजन राम को पावे, जनम जनम के दुख बिसरावे.. के उद्घोष के बीच मंगलवार को 501 महिलाओं ने भव्य कलश एवं ध्वजशोभा यात्रा निकाली। यह यात्रा कृपा धाम मंदिर परिसर से निकाली गई। रास्तेभर भक्तों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की। इंडस्ट्रियल स्टेट, कालपी रोड स्थित कृपा धाम मंदिर में पांच दिवसीय संगीतमय भक्तमाल कथा मंगलवार से शुरू हुई। इससे पहले सुबह मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा शास्त्रीनगर काली मठिया से गड़रियनपुरवा से घूमते हुए दो किमी परिधि क्षेत्र की परिक्रमा पूर्ण कर मंदिर प्रांगण में विश्राम पाई। दूसरे सत्र में भक्तमाल कथा की शुरुआत में सुनील कपूर, सपना कपूर, राजीव चतुर्वेदी, गुड़िया चतुर्वेदी ने व्यास पीठ का पूजन किया। कथा के प्रथम दिवस दिल्ली से आए रामकथा वाचक एवं भागवताचार्य आचार्य कृष्ण गोपाल सुवेदी ने कहा कि सकल ब्रह्मांड में हमें पुण्य फल सिर्फ भगवान की भक्ति से भी नही मिलता। ऐसे भक्त भी हुए हैं, जिनका भजन स्वयं भगवान भी जप रूप में करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि राजा नामदेव महाराज, ब्रह्म ऋषि नारद, हनुमानजी महाराज, पुंडरीकजी, प्रह्लाद, श्रवण कुमार जैसे भक्त भी हुए हैं, जिनकी धर्म और भक्ति का बखान स्वयं भगवान भी करते हैं। कथा व्यास गोपाल सुवेदी कहते हैं कि भक्ति के साथ धर्म का मार्ग भी होना परम आवश्यक है।
कथावाचक ने कहा कि भक्त और भगवान के अनुपम उदाहरण भक्त शिरोमणि श्री हनुमानजी और पुंडरीक की कथा अद्भुत भक्ति में मिलता है। इन दोनों के पास सदा अष्टसिद्धि और नौ निधि समाहित रहती है। दोनों ही श्री लक्ष्मी नारायण जो सुमिरन करते हैं।
कथा वाचक ने कहा, माता पिता के रूप में पुंडरीक की भक्ति सर्वोत्तम है। अपने आराधेश्वर के रूप में राम सीता भक्ति करने वाले हनुमान उन्हें अपने ह्रदय में विराजते हैं। इस अवसर पर आचार्य प्रमोद तिवारी, राजीव चतुर्वेदी, पंडित कमल मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।