पुलिस ने बालिका को बरामद किया, परिजनों को सौंपा
Bahraich News - जरवलरोड में 17 वर्षीय गायब बालिका को पुलिस ने एक सप्ताह बाद बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। बालिका लखनऊ गोंडा मार्ग पर एक पेट्रोल टंकी के निकट मिली। उसके पिता ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था।...

जरवलरोड संवाददाता । एक सप्ताह पहले गायब बालिका को पुलिस ने बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया है। जरवलरोड के एक गांव निवासी 17 वर्षीय बालिका अचानक घर से गायब हो गई थी। काफी खोज बीन के बाद भी बालिका का पता नहीं चलने पर पीड़िता के पिता ने अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। मंगलवार दोपहर बालिका लखनऊ गोंडा मार्ग अलीनगर गांव के निकट एक पेट्रोल टंकी के निकट देखी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष सिंह ने बताया बालिका की तलाश की जा रही थी। बालिका अपने घर में फोन अधिक चलाती थी परिजन उसे मना करते थे। जिससे नाराज होकर वह चली गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।